सोमवार, 5 जुलाई 2010

भारत बंद रहा, जेडीयू क्यों खुल गए

महंगाई के मुद्दे पर भारत बंद रहा। लंबे समय के बाद एक बड़ा आन्दोलन देखने को मिला। बस सेवा, रेल रेवा यहां तक कि वायु सेवा भी जोरदार प्रभावित हुई, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि ज्यादातर लोगों ने अपनी यात्रा पहले से नहीं करने की तैयारी कर ली थी। लोग खुद ही नहीं निकले। इस दौरान बिहार में फिर से नरेन्द्र मोदी के नाम पर राजनीति का मामला उठा। जेडीयू सांसद मोनाजिर हसन से नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी कर दी। इसके कई पहलुओं पर गौर करने की जरुरत है। मोनाजिर ने इसलिए मामला नहीं उठाया कि उन्हें नरेन्द्र मोदी से कुछ लेना देना है, बल्कि इसलिए उठाया कि तसलीमुद्दीन जेडीयू में शामिल हो गए हैं। ऐसे में बिहार में और सत्तारूढ़ दल में मुसलमानों का नेता कौन कहलाए? नीतीश पर मोनाजिर जिन कारणों से दबाव बनाने की कोशिश करते रहे हैं उसमें सेंध लगने की पूरे हालत खड़े हो गए हैं। तसलीमुद्दीन के जेडीयू में आने भर से लालू को झटका तो लगा ही है कांग्रेस के लिए भी झटका ही है। इतना ही नहीं नीतीश के साथ मोनाजिर की दूरी कभी चर्चा में थी, उसे बढ़ाने या पाटने की अब जरूरत नहीं लग रही है, इसलिए मोनाजिर की यह राजनीतिक मजबूरी थी कि नरेन्द्र मोदी को ही हथियार बनाया जाए। फिर भी, नरेन्द्र मोदी पर मोनाजिर के बयान को कई रूप में और संकेत में देखने की जरूरत है। क्योंकि, कांग्रेस लगातार बिहार में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: