मंगलवार, 17 अगस्त 2010

फिर महंगाई पर नियंत्रण करेंगे मनमोहन

एक फिर मनमोहन सिंह महंगाई पर नियंत्रण करेंगे। हालांकि ये बयान आज का नहीं है। यह बयान उस समय का भी है जब यूपीए सरकार के 100 दिन पूरे हुए थे। क्योंकि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उन्होंने चुनावी घोषणा की थी कि अगर वे दोबारा सत्ता में आते हैं तो 100 दिनों के भीतर महंगाई पर काबू पा लेंगे। लेकिन सत्ता में आने से 100वें दिन उन्होंने कहा कि महंगाई पर नकेल मुमकिन नहीं लेकिन वे जल्द ही कुछ उपाय करेंगे। प्रधानमंत्री उपाय करते रहे, महंगाई बढ़ती रही। योजनाओं की घोषणा करते रहे और य़ोजनाओं के पैसों को नौकरशाह की जेब में डालते रहे, महंगाई बढ़ती रही। लोकसभा में विपक्ष ने सवाल उठा दिया, अवरोध खड़ा कर दिया तो फिर बयान आया कि महंगाई को रोकने की कोशिश करेंगे। 64वें स्वतंत्रता दिवस मौके पर जब सारे देशवासी लाल किला से किसी मजबूत कदम की प्रतीक्षा कर रहे थे तो फिर वहीं बयान आया कि महंगाई कम करने की कोशिश करेंगे। वे घोषणाएं करते जा रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है।