गुरुवार, 21 अक्तूबर 2010

10बूथ पर मतदान बहिष्कार, कोई हिंसा नहीं, पहला चरण

बिहार विधानसभा का पहला चरण सम्पन्न हो गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस दौरान किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई है। बूथ लूट की खबर भी नहीं है लेकिन एक बड़ी बात ये हुई कि चुनावी इतिहास में बिहार पहला ऐसा राज्य होगा जहां केवल 47 सीटों के चुनाव में 10 बूथों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान का बहिष्कार पंचायत या प्रखंड स्तर या गांव स्तर पर भी नहीं है बल्कि बूथ स्तर पर है। इसमें दोनों ही बातों हो सकती हैं। विकास का सरकार का दावा खोखला है या फिर आस पास विकास दिखा लेकिन जिन जगहों पर बिल्कुल नहीं दिखा वहां के लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। लेकिन अच्छी बात यह थी कि चुनाव में हिंसा के लिए जाना जाने वाला बिहार इसबार हिंसा से दूर रहा। अब नेतागण एक दूसरे को क्रेडिट और डिसक्रेडिट देते रहें लेकिन लोगों ने अपनी जिन्दगी की रक्षा कर ली है।